हमारे बारे में

माँ बगलामुखी मंदिरम की स्थापना ‘‘सर्वे भवन्तु सुखिनः’’ अर्थात् सभी सुखी हों ऐसी धारणा के साथ किया गया है। सम्पूर्ण जगत् जिस परम शक्ति से आच्छादित है,संचालित है, आध्यात्मिक साधनाओं के माध्यम से उसको सब लोग जानें,आभास करें जिससे कि समस्त मानव प्राणी स्वस्थ-तन,प्रसन्न-मन और सम्पन्न-धन वाले होकर आनन्दमय जीवन बिताते हुए आध्यात्मिक उन्नति प्राप्त कर सकें। तन्त्र साधनाएं साधक को तत्काल मनचाहा फल प्रदान करती हैं,परन्तु आदिकाल से इन विद्याओं,साधनाओंको अत्यन्त गोपनीय रखा गया है।

पूजा

बगलामुखी मंत्र चालीसा

मंत्र दीक्षा

माँ पिताम्बरा बगलामुखी की तांत्रिक और वैदिक दोनों प्रकार की साधनाओ में मंत्र जाप का महत्व है। जो साधक बिना किसी को हानि पहुंचाने की इच्छा से अपना और दुसरों के कल्याण के लिए माँ पिताम्बरा बगलामुखी की साधना करना चाहते है। वही दीक्षा के लिए आवेदन करे। माँ के प्रति अप्पार श्रद्वा पूर्ण विश्वाश एवं समर्पण ही मंत्र सिद्धि को प्राप्त करता है। शास्त्रों में कहा गया है कि बगलामुखी की मन्त्र उपासना संसार में दुर्लभ है |

अभी बुक करें

आने वाले कार्यक्रम

हवन
today
5 मार्च
query_builder
09:30 सुबह

माँ बगलामुखी की कृपा प्राप्ति के लिए हवन अवश्य कराये यदि आपको लगता है कि आप किसी बाधा से पीड़ित हैं, नजर जादू टोना या तंत्र मंत्र आपके जीवन में जहर घोल रहा है, आप उन्नति ही नहीं कर पा रहे ।

अधिक पढ़ें
माँ बगलामुखी यंत्र तर्पण
today
5 मार्च
query_builder
09:30 सुबह

माँ बगलामुखी के ब्रह्मास्त्र मंत्र के 1000 तर्पण से जीवन पर आने वाले बड़े से बड़े संकट में भी राहत मिलती है तर्पण से देवता को तृप्ति मिलती है ।

अधिक पढ़ें
जाप अनुष्ठान
today
5 मार्च
query_builder
09:30 सुबह

बड़ा से बड़ा बुरा समय भी माँ बगलामुखी के जाप से समाप्त हो जाता है माँ की कृपा प्राप्त होती है माँ बगलामुखी मंदिर में आपके कल्याण और संकटों से मुक्ति हेत |

अधिक पढ़ें
माँ बगलामुखी अभिषेक
today
5 मार्च
query_builder
09:30 सुबह

माँ बगलामुखी के अभिषेक से समस्त आपदाओं का निवारण होता है मनवाँछित फल प्राप्त होते हैं माँ का अभिषेक केवड़ा जल हरिद्रा मिश्रित जल एवं केसर मिश्रित जल से किया जाता है |

अधिक पढ़ें