हमारे बारे में
माँ बगलामुखी मंदिरम की स्थापना ‘‘सर्वे भवन्तु सुखिनः’’ अर्थात् सभी सुखी हों ऐसी धारणा के साथ किया गया है। सम्पूर्ण जगत् जिस परम शक्ति से आच्छादित है,संचालित है, आध्यात्मिक साधनाओं के माध्यम से उसको सब लोग जानें,आभास करें जिससे कि समस्त मानव प्राणी स्वस्थ-तन,प्रसन्न-मन और सम्पन्न-धन वाले होकर आनन्दमय जीवन बिताते हुए आध्यात्मिक उन्नति प्राप्त कर सकें। तन्त्र साधनाएं साधक को तत्काल मनचाहा फल प्रदान करती हैं,परन्तु आदिकाल से इन विद्याओं,साधनाओंको अत्यन्त गोपनीय रखा गया है।
पूजा
बगलामुखी मंत्र चालीसा
मंत्र दीक्षा
माँ पिताम्बरा बगलामुखी की तांत्रिक और वैदिक दोनों प्रकार की साधनाओ में मंत्र जाप का महत्व है। जो साधक बिना किसी को हानि पहुंचाने की इच्छा से अपना और दुसरों के कल्याण के लिए माँ पिताम्बरा बगलामुखी की साधना करना चाहते है। वही दीक्षा के लिए आवेदन करे। माँ के प्रति अप्पार श्रद्वा पूर्ण विश्वाश एवं समर्पण ही मंत्र सिद्धि को प्राप्त करता है। शास्त्रों में कहा गया है कि बगलामुखी की मन्त्र उपासना संसार में दुर्लभ है |
अभी बुक करेंगेलरी
छपाई और अक्षर योजन उद्योग का एक साधारण डमी पाठ है। सन १५०० के बाद से अभी तक इस उद्योग का मानक डमी पाठ मन गया, जब एक अज्ञात मुद्रक ने नमूना लेकर एक नमूना किताब बनाई।